What is Stage 3 Breast Cancer – ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाली एक बहुत ही घातक बिमारी है जिसके कारण ज्यादातर महिलाएं ब्रैस्ट कैंसर का शिकार हो जाती है| हालही में टीवी स्टार हिना खान ने अपने ब्रैस्ट कैंसर का खुलासा किया था जिसके बाद इसके बारे में जानने के लिए लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है| तो आइए आज की इस पोस्ट में हम ब्रैस्ट कैंसर होने के कारण, इसके लक्षण और इससे बचने के उपाय के बारे में बात करेंगे|
बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री हीना खान (Hina Khan Breast Cancer) ने हाल ही में एक Instagram पोस्ट के जरिए लोगों को बताया की वह ब्रैस्ट कैंसर का सामना कर रही है|
हीना खान ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था की – “मैं सभी अफवाओं को एड्रेस करना चाहती हूँ| मैं अपने फैंस और जो लोग मुझसे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं उन्हें में बताना चाहती हूँ की मैं स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से गुजर रही हूँ| यह एक चेलेंजिंग बिमारी है और मैं इसे ठीक करने की कोशिश कर रही हूँ| मैं मजबूत, द्रढ़ निश्चय और इस बिमारी से लड़ने के लिए तैयार हूँ| मेरा इलाज शुरू हो गया है और मैं उससे लड़ने के लिए जो जरुरी है वो सबकुछ करने के लिए तैयार हूँ|”
आपकी जानकारी के लिए बता दें की हिना खान से पहले भी बहुत सी बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री अपने ब्रैस्ट कैंसर (What is Stage 3 Breast Cancer) का खुलासा कर चुकी है| जब से हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बिमारी के बारे में बात की है तब से लोग इस बीमारी के बारे में ज्यादा जानने लगे हैं| स्टेज 3 ब्रैस्ट कैंसर क्या है ( What is stage 3 breast cancer), और इसके क्या क्या लक्षण शरीर में दिखाई देते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में जानेंगे| साथ ही इससे बचाव के भी चर्चा करेंगे|
What is Stage 3 Breast Cancer in Hindi – स्टेज 3 ब्रैस्ट कैंसर क्या है?
डॉ. अरुण कुमार गोयल (प्रमुख सर्जिकल औंकोलोजी) एंद्रोमेडाकैंसर हॉस्पिटल के अध्यक्ष हैं उन्होंने फेमस हेल्थ वेबसाइट ओनली माय हेल्थ डॉट कॉम के साथ बातचित में (What is Stage 3 Breast Cancer) स्टेज 3 ब्रैस्ट कैंसर के बारे में खुलकर बताया है|
डॉ. अरुण कुमार एक बताए अनुसार स्टेज 3 ब्रैस्ट कैंसर (diagnosed with stage 3 breast cancer in hindi) को ट्युमर की साइज़ और ये कितनी दूर में फैलता है इसके आधार पर ही इसकी पहचान और इसका वर्गीकरण किया जाता है| जब कैंसर ब्रैस्ट (स्तन) से आगे बढ़ जाता है और आस पास के लिम्फ नोड्स और छाती की दिवार या त्वचा तक बढ़ जाता है|
Kidney Kharab Hone Ke Lakshan: आप की किडनी ख़राब है या सही, इन लक्षणों से करें पता |
Diabetes Symptoms: अगर आँखों में दिखने लगे ये 5 बदलाव तो समझ लेना ये है डायबिटीज के लक्षण |
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के प्रकार – Types of Stage 3 Breast Cancer
Stage 3 breast Cancer को मुख्य रूप से तीन भागों में बाँटा गया है –
स्टेज 1 ब्रैस्ट कैंसर
- स्तन के अंदर कोई ट्यूमर मौजूद नहीं है लेकिन लिम्फ नोड्स में कैंसर कोशिकाएं मौजूद होती है|
- कैंसर कोशिकाओं के छोटे समूह लिम्फ नोड्स में पाए जाते हैं जो की 5 सेंटीमीटर से बड़े होते हैं|
- 5 सेमी से बड़ा कोई ट्यूमर ब्रेस्टबॉन लिम्फ नोड्स या लिम्फ नोड्स तक इस का फैलाव हो सकता है|
स्टेज 2 ब्रैस्ट कैंसर
स्टेज 2 ब्रैस्ट कैंसर में ट्यूमर स्तन की त्वचा और छाती की दिवार तक बढ़ जाता है जिसके कारण छाती में सुजन या फिर अलसर जैसी समस्याएँ उत्पन्न हो जाती है|
स्टेज 3 ब्रैस्ट कैंसर
तीसरे स्टेज के अंदर ब्रैस्ट कैंसर 10 या उससे अधिक लिम्फ नोड्स, आतंरिक स्तन नोड्स या फिर कॉलरबोन के ऊपर या नीचे तक फ़ैल जाता है|
ब्रेस्ट कैंसर होने के कारण – Stage 3 Breast Cancer Causes
Stage 3 breast cancer होने के कई कारण हो सकते हैं –
- लम्बे समय तक एस्ट्रोजन हार्मोन के कांटेक्ट में रहना|
- मोटापे का बढ़ना और गलत खान पान की आदत|
- परिवार में पहले से किसी को होना|
- बढ़ती उम्र के साथ भी हो सकता है|
- अनुवांशिक कारणों के कारण भी हो सकता है|
Stage 3 Breast Cancer Symptoms – स्टेज 3 ब्रैस्ट कैंसर के लक्षण
स्टेज 3 ब्रैस्ट कैंसर को कुछ सामन्य लक्षणों की मदद से पहचाना जा सकता है-
- बगल या स्तन में गाँठ का होना|
- स्तनों के साइज़ में बदलाव होना या आकार का बढ़ना|
- महिलाओं के निप्पलों में से खून का रिसाव होना|
- छाती में दर्द का महसूस होना|
- स्तन के निप्पल का लाल होना|
- कंधे में दर्द होना|
- ब्रेस्ट से तरल पदार्थ का रिसाव होना|
ब्रेस्ट कैंसर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है और ये किसी भी उम्र की महिलाओं में हो सकती है| अगर आपको अपने स्तनों में कुछ असामान्य लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको तुरंत किसी एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए और इसका चेकअप करवाना चाहिए|
दोस्तों उम्मीद है आपको आज का ये लेख “What is Stage 3 Breast Cancer” पसंद आया होगा| हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही नई नई अपडेट के लिए हमारे ब्लॉग अच्छी सेहत को फॉलो जरुर करें|
अच्छी सेहत ब्लॉग में आपका स्वागत है| मेरा नाम मोहम्मद मुस्तुफा है और मैं एक (मेरी एजुकेशन) बी.पी.टी. (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) और बी.फार्मा (बैचलर ऑफ फार्मेसी) हूँ| अच्छी सेहत ब्लॉग बनाने का मेरा उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य (Health) के प्रति जागरूक करना है और उन्हें सही और स्वास्थ्य से जुड़ी बेहतर जानकारियां उपलब्ध करवाना है|