Oben Rorr ez electric bike हुई लॉन्च, चार्ज करने पर चलेगी 175 किमी, जानिए कीमत और फीचर्स

Oben Rorr EZ: बाइक निर्माता कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी नई बाइक ओबेन रोर EZ को भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए उतार दिया है| यह बाइक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है जो एक बार चार्ज करने पर आपको लंबी यात्रा का अनुभव देगी| इस बाइक को लेकर ओबेन इलेक्ट्रिक ने दावा किया है की एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे 175km तक चला सकते हैं| यह बाइक चार्ज लगाने पर 45 मिनट के अंदर 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ओबेन इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपनी इस बाइक Oben Rorr EZ को तीन अलग-अलग वैरिएंट के साथ लॉन्च किया है, जिसके अंदर आपको अलग अलग बैटरी आप्शन देखने को मिलेंगे|

Oben Rorr EZ Price

बेंगलुरु स्थापित मैन्युफैक्चरिंग e-bike निर्माता कंपनी ने अपनी इस नई बाइक ओबेन रोर EZ की कीमत (Oben Rorr EZ on Road Price) 89,999 रूपए रखी है जो की इसके बेस मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस है| वहीँ इसके टॉप मॉडल की कीमत (Oben Rorr EZ Price) 1.09 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस रखी है| बाइक को लेकर कंपनी का कहना है की टेस्ट राइड और डिलीवरी शुरू कर दी गई है|

Oben Rorr EZSpecification
बाइक का प्रकारइलेक्ट्रिक बाइक
रेंज110 किमी प्रति चार्ज
मोटर पावर7.5 kW
चार्जिंग समय4 घंटे में पूरी चार्जिंग, 45 मिनट में 80% चार्ज
ब्रेकिंग सिस्टमयूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (UBS)
ब्रेकफ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक
कीमत (एक्स-शोरूम)बेस मॉडल: 89,999 रुपये, टॉप मॉडल: 1.09 लाख रुपये
राइडिंग मोड्सहाँ
फास्ट चार्जिंगहाँ
मोबाइल कनेक्टिविटीब्लूटूथ, वाईफाई
स्पीडोमीटरडिजिटल
ओडोमीटरडिजिटल
नेविगेशनइन-बिल्ट नेविगेशन
एप्लिकेशन फीचर्सजियो-फेंसिंग, कॉल्स और मैसेजिंग, नेविगेशन असिस्ट, लो बैटरी अलर्ट
बैटरी वॉरंटी5 साल या 75,000 किलोमीटर
वाहन वॉरंटी5 साल या 75,000 किलोमीटर
रोडसाइड असिस्टेंसहाँ
मुख्य प्रतिद्वंदीरिवोल्ट RV400, टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1
Oben Rorr EZ Key Features

Oben Rorr EZ Features

Oben Rorr EZ Features की बात करें तो ये गाड़ी बिना इंजन की गाड़ी है जो आपको स्टाइलिश लूक के साथ साथ आपको बेहतर राइडिंग का एक्सपीरियंस भी करवाता है| इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में हम आज की इस पोस्ट में एक एक करके बात करेंगे| तो इस लेख को आखिर तक पूरा पढ़ें ताकि आपको इसकी जानकारी प्राप्त हो सके|

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसके यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (UBS) को लगाया गया है, जिससे ब्रेकिंग का अनुभव और भी अच्छा हो जाता है| चार्जिंग की बात करें तो ये बाइक फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे बाइक जल्दी चार्ज हो जाती है| इस बाइक के अंदर मोबाइल कनेक्टिविटी का आप्शन भी दिया गया है जिससे ये ब्लूटूथ और वाईफाई को कनेक्ट कर सकती है|

Oben Roll EZ Bike Review : Courtesy: Bike Point By Mintu&Rahul

इस बाइक को और भी खास बनाने के लिए राइडिंग के लिए अलग-अलग राइडिंग मोड दिए गए हैं| इसके अलावा इन-बिल्ट नेविगेशन की सुविधा भी दी गई है, जिसके कारण रास्ता खोजने में आसानी होती है| डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर के कारण इस बाइक का लूक और भी आकर्षक दिखाई देता है|

Oben Rorr EZ Specification

Oben Rorr EZ Specification को देखें तो ये बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 110 km का सफर तय रक् सकती है| Oben Rorr EZ बाइक में 7.5 kW की मोटर पावर दी गई है, जो स्मूद और शक्तिशाली राइडिंग का एक्सपीरियंस प्रदान करती है| इस बाइक को चार घंटे के अंदर पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है| ब्रेक की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है, जो सेफ्टी के लिहाज़ से एक अच्छा आप्शन माना जाता है|

Oben Rorr EZ App Features

Oben Rorr EZ App Features के अंदर आपको कुछ बेहतरीन आप्शन देखने को मिल जायेंगे| इस बाइक के एप्प फीचर्स में आपको जियो-फेंसिंग सिस्टम मिलेगा जिससे बाइक की लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है| इस एप्लीकेशन के अंदर आपको कॉल्स और मैसेजिंग की सुविधा भी मिलती है| साथ ही ये इलेक्ट्रिक बाइक राइडिंग के दौरान नेविगेशन असिस्ट की सुविधा भी देती है जिससे की रस्ते की पहचान आसानी से हो सके|

Oben Rorr EZ Rivals

ओबेन रोर EZ भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में एक बेहतरीन आप्शन के रूप में उभर रही है, लेकिन इस बाइक को कड़ी टक्कर देने के लिए पहले से ही कई मजबूत प्रतिद्वंदी मार्केट में मौजूद हैं|

Oben Rorr EZ Rivals की बात करें तो इसके मुख्य राइवल रिवोल्ट RV400, टीवीएस आईक्यूब और ओला एस1 जैसी बाइक्स शामिल हैं, जो आधुनिक फीचर्स और AI टेक्नोलॉजी से लैस है| ऐसे में Oben Rorr EZ बाइक को मार्केट में अपनी पहचान बनाने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है|

Leave a Comment